अरथूना में नवभारत साक्षरता के तहत ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न, साक्षर और सजग़ बनाएं: श्रीमती सैमसन

अरथूना में नवभारत साक्षरता के तहत ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न, साक्षर और सजग़ बनाएं: श्रीमती सैमसन

प्रेषित समय :18:53:05 PM / Tue, Nov 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा. नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भतार में ब्लॉक अरथूना के प्रधानाचार्य, साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयरों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्रीमती माया सैमसन सीबीईओ अरथूना की अध्यक्षता एवं सुरेश पाटीदार एसीबीईओ प्रथम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  प्रधानाचार्य संजय गरासिया थे.

सीबीईओ श्रीमति सैमसन ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की उपादेयता एवं डिजिटल साक्षरता पर अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि यह अभियान पूर्व में शिक्षा से वंचित रहे अधिक उम्र के लोगों को न केवल साक्षर बनने का अवसर दे रहा है बल्कि उन्हें वर्तमान व्यवस्था और जरूरत के अनुरूप नवीन तकनीकी और डिजिटल आवश्यकताओं के प्रति भी सचेत करता है जिससे वह बाजार व्यवस्था में अपने हितों का संरक्षण करने में सक्षम बना सके अतः ऐसे सभी पात्र लोगों को इस अभियान से जोड़कर उन्हें सजग़ बनाए जाने की आवश्यकता है.

मुख्य अतिथि पाटीदार ने इस कार्यक्रम में उल्लास एप के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में पात्र असाक्षरों को जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की l कार्यक्रम में आरपी दिनेश चंद्र भट्ट ने साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में अपनी वार्ता प्रस्तुत की.

प्रधानाचार्य संजय गरासिया ने फील्ड में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करते हुए संभागियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में आरपी नवीन उपाध्याय एवं केतन मेहता ने भी विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम का संचालन आरपी दिलीप खांट द्वारा किया गया एवं अंत में आभार समन्वयक नानूलाल चरपोटा ने माना.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-