मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वडाला डिपो में आज बुधवार 5 नवम्बर की सुबह वडाला-जीटीबी नगर स्टेशन के पास ट्रायल के दौरान एक मोनोरेल ट्रेन अचानक एक ओर झुक गई. घटना के तुरंत बाद मुंबई फायर ब्रिगेड और महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तकनीकी टीमें मौके पर पहुंचीं. राहत की बात यह रही कि उस समय ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन हल्की झुकी हुई दिखाई दे रही है.मुंबई अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. मोनोरेल में मौजूद चालक दल के दो सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा सिग्नलिंग सिस्टम के परीक्षण के दौरान हुआ.
घटना का ये कारण
हालांकि, इस घटना को लेकर महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशंस लिमिटेड ने अपने बयान में बताया कि यह घटना सिस्टम अपग्रेडेशन के हिस्से के रूप में चल रहे एडवांस सिस्टम ट्रायल के दौरान हुई. संस्थान ने कहा, ये परीक्षण पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में और सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे हैं. अत्यधिक परिस्थितियों का अनुकरण करके सिस्टम की मजबूती और तैयारी का मूल्यांकन करना है.
इससे पहले, मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बार-बार हो रही तकनीकी गड़बडिय़ों की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की थी. पिछले महीनों में 20 अगस्त और 15 सितंबर को आई तकनीकी खराबियों के चलते सैकड़ों यात्री अलग-अलग स्थानों पर दो मोनोरेल ट्रेनों में फंस गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

