जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भदभदा पिकनिक मनाने गई दो स्कूली छात्राओं की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. जिनके शव आज तलाशी के दौरान मिले है. हादसे के बाद परिजनों व रिश्तेदारों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सेंट्रल स्कूल खमरिया में पढऩे वाली छात्रा श्रुति यादव, देवांशी कोरी, प्रतिज्ञा ठाकुर व आयुषी सोनवारे पिकनिक मनाने के लिए भदभदा पहुंच गई. यहां पर श्रुति व देवांशी का अचानक पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरीं. प्रतिज्ञा और आयुषी उस समय पास ही दूसरे स्थान पर घूम रही थीं और उन्हें इस हादसे की जानकारी नहीं हुई. जब दोनों सहेलियां काफी देर तक नहीं दिखीं तो प्रतिज्ञा और आयुषी डर के कारण बिना बताए घर लौट आईं.
देर शाम तक जब श्रुति और देवांशी घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि चारों भदभदा पिकनिक स्पॉट गई थीं. परिजनों ने देर रात में रांझी थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आज सुबह गोताखोरों की मदद से पानी में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान करीब 11.30 बजे एक छात्रा श्रुति यादव का शव पत्थरों में फंसा मिला, जबकि दूसरी छात्रा देवांशी कोरी का शव करीब 1 बजे मिला. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

