तारक मेहता के जेठालाल ने कहा, रील-रियल में बहुत अंतर है, जबलपुर पहुंचे दिलीप जोशी

तारक मेहता के जेठालाल ने कहा, रील-रियल में बहुत अंतर है, जबलपुर पहुंचे दिलीप जोशी

प्रेषित समय :16:50:07 PM / Wed, Nov 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. उत्कर्ष महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल) ने संस्कारधानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज उस पावन भूमि में आकर अभिभूत हूं( जहां ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी का जन्म हुआ और उनका बचपन बीता. यहीं पर उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ली, ऐसे भाग्यशाली शहर आकर मैं धन्य हो गया हूं.

दिलीप जोशी ने कहा कि अध्यात्म की ओर मैं कैसे आ गया मुझे भी मालूम नहीं है. ग्लैमर और सत्संग की दुनिया दोनों के अलग-अलग छोर हैं. ईश्वर व गुरू की कृपा से ही ऐसा हुआ. दिलीप जोशी ने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सत्संग में शामिल होने का मौका मिला है. भगवान में श्रद्धा और हमारी संस्कृति हमें उच्च जीवन मूल्यों के साथ जीवन जीना सिखाती है. अभिनेता दिलीप जोशी ने कहा कि सफलता के लिए आध्यात्मिक होना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि प्रवचन में कई बार सुना होगा कि भगवान में अगर श्रद्धा है तो एक इंसान को जीवन में वह बहुत आगे लेकर जाती है. हमारी संस्कृति यह बताती है कि कैसे हमें जीवन जीना है. सब को मिल जुलकर रहना चाहिए छोटी-छोटी बातों में जो एक-दूसरे के बीच मनमुटाव हो जाता है. अगर हम किसी सत्संग से जुड़े है तो यह सब नहीं होता है. एक अच्छी जीवन कैसे जीना हैए उसका मार्गदर्शन भी हमें सत्संग में ही मिलता है. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में आध्यात्मिक आने के बाद बहुत बदलाव आया है और बहुत शांति का अनुभव हुआ है.

दिलीप जोशी ने कहा कि पैसे आप चाहे कितने भी कमा लो पर अगर मन की शांति नहीं है, तो सब व्यर्थ है. जेठा लाल ने कहा कि रील और रियल लाइफ में कितना अंतर है, यह अब हर कोई जानता है. उन्होंने कहा कि अभी जो आप मुझे देख रहे हैं. मुझसे बातें कर रहे हैं कि वह रियल है और जब टीवी में देखते है, तो वह रील होता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीवी जगत मे रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया है, इस सवाल पर उनका कहना था कि अभी तक साढ़े 4 हजार से अधिक ऐपिसोड हो गए है. जब तक भगवान ने हमे इस सीरियल के लिए लिखा है, तब तक इसी तरह से काम करते रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-