बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में 3 बजे तक 53.77% मतदान, डिप्टी सीएम की गाड़ी पर पथराव

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में 3 बजे तक 53.77% मतदान, डिप्टी सीएम की गाड़ी पर पथराव

प्रेषित समय :15:53:36 PM / Thu, Nov 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक पूरे राज्य में 53.77 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.

इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.

सबसे ज्यादा मतदान बेगूसराय में 59.82% जबकि सबसे कम पटना में 48.69% दर्ज किया गया है.

मतदान के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और तनाव की घटनाएँ भी सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम की गाड़ी पर पथराव किया गया, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

अब तक तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, मुकेश सहनी, लालू यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया.

पहले चरण में नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है.

इस बीच, शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने भी मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा,

 “हमारा देश लोकतंत्र की जननी है. मत बहुत ताकतवर चीज होती है. यही वो दिन है जब एक गरीब के पास भी ताकत होती है.”

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट जरूर डालें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-