जबलपुर. एमपी के जबलपुर में तीन दिन पहले सोमवार को जन्मी बच्ची के दिल में छेद होने कारण आज दोपहर मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया गया. बच्ची की बीमारी पता चलने पर गुरु नानक जयंती की छुट्टी के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऑफिस खोला गया और डेढ़ घंटे में प्रक्रिया पूरी की गई. बच्ची के साथ उसके पिता सत्येंद्र और स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ है.
बताया गया है कि जबलपुर के सिहोरा में रहने वाले सत्येंद्र दाहिया की पत्नी शशि दहिया ने सोमवार दोपहर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टर ने दोनों बच्चों की जांच की तो पता चला कि लड़का तो पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन बच्ची के दिल में छेद है. डॉक्टरों ने उसे मुंबई में इलाज कराने की सलाह दी.
ऐसे में एक परेशान पिता की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग आगे आया. विभाग ने न केवल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सहायता के लिए चंद घंटों में सभी दस्तावेज तैयार किए बल्कि मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर आज दोपहर एक बजे एयर एम्बुलेंस जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंची और दो बजकर 20 मिनट पर मुम्बई के लिए रवाना हुई.
पिता सत्येन्द्र के अलावा स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ भी साथ गया है. जबकि उनकी पत्नी अपने दूसरे बेटे के साथ जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा, डॉ सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े मौजूद रहे. मुंबई पहुंचते ही बच्ची को नारायणा अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

