जबलपुर: बरेला शारदा मंदिर के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से कार पलटी, 2 लोग घायल

जबलपुर: बरेला शारदा मंदिर के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से कार पलटी, 2 लोग घायल

प्रेषित समय :20:37:05 PM / Fri, Nov 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंडला रोड पर आज शुक्रवार 7 नवम्बर की अपरान्ह बरेला थाना अंतर्गत शारदा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार क्रमांक एमपी 51-सीए-0244 को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

कार में दो लोग सवार थे जिन्हे गंभीर चोटें आई हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वही सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-