यूपी के शामली में शादी से पहले दूल्हे समेत 4 चचेरे भाइयों की मौत, कल बारात जानी थी

यूपी के शामली में शादी से पहले दूल्हे समेत 4 चचेरे भाइयों की मौत, कल बारात जानी थी

प्रेषित समय :15:04:20 PM / Sat, Nov 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली में बेकाबू स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुस गई. हादसे में चार चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से एक की कल  (रविवार) शादी होनी थी. शादी से पहले चारों ने हरिद्वार जाकर गंगा नहाने का प्लान बनाया था. लेकिन, रास्ते में हादसा हो गया. मृतकों में से 3 अपने-अपने परिवार में इकलौते थे.

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई. टुकड़े सड़क पर 100 मीटर तक बिखर गए. छत गायब हो गई. कार चला रहे युवक के सीने में स्टेयरिंग घुस गई. चारों भाई कार में बुरी तरह से फंस गए. पुलिस ने कार को काटकर उनके शवों को निकाला. कैंटर के भी टुकड़े हो गए. केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. पिछले पहिए अलग हो गए. हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 1 बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के बुटराड़ा गांव के पास हुआ. मरने वाले चारों हरियाणा के सोनीपत के बरोदा गांव रहने वाले थे.

कार से शराब की बोतलें बरामद

मृतकों की पहचान साहिल मोर (22), विवेक मोर (23), आशीष मोर (24) और परमजीत मोर (24) के रूप में हुई है. परमजीत की कल शादी होनी थी. आशीष की शादी अगले अगले महीने तय थी. साहिल की शादी पिछले साल ही हुई थी.  पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. आशंका जताई जा रही है कि कार सवार नशे में थे.

शादी से पहले हरिद्वार में स्नान करने की प्लानिंग बनाई

परमजीत का परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. चारों दोस्तों ने शादी से पहले हरिद्वार में स्नान करने की प्लानिंग बनाई, लेकिन देर रात सड़क हादसे में चारों की मौत हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-