जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बहोरीपार बरगी टोल प्लाजा पर देर शाम कार सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया. फास्टैग से रुपए कट जाने पर नाराज युवकों ने टोल कर्मचारियों से पैसे लौटाने को कहा. कर्मचारियों ने नियम समझाए तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. खबर मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. अन्य आरोपी फरार हैंए जिनकी तलाश जारी है.
खबर है कि उन्नाव यूपी निवासी अंकित सिंह टोल प्लाजा में कार्यरत है, वह अपने साथी रामसिंह के साथ लेन नंबर 10 व 11 पर तैनात थे. उसी दौरान कार एमपी 20 सीएच 8399 टोल पर पहुंची. फास्टैग से राशि कटने के बाद बैरियर खुल गया, लेकिन कार वहीं खड़ी रही. कर्मचारी द्वारा आगे बढ़ाने को कहने पर कार सवार युवक पैसे वापस मांगने लगे. मना करने पर उन्होंने अंकित और रामसिंह के साथ मारपीट की. इस दौरान युवकों के अन्य साथी भी दूसरी कार एमपी 20 सीएल 2583 से मौके पर आ गए और उन्होंने भी हमला और तोडफ़ोड़ की. टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजा साहू, अनुराज सेन, रुपेश साहू, पुष्पेंद्र साहू व नंदू तेकाम के रूप में की है. सभी आरोपी बरगी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

