जबलपुर में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यश घनघोरिया बोले, पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था से मिली जीत, एक कार्यकर्ता के रुप में करुंगा कार्य

जबलपुर में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यश घनघोरिया बोले, पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था से मिली जीत, एक कार्यकर्ता के रुप में करुंगा कार्य

प्रेषित समय :21:08:47 PM / Thu, Nov 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था से ही यह चुनाव जीत पाया हूंए अब लक्ष्य यह है कि भाजपा सरकार को उखाड़कर फेंकना है और गांधीवादी विचारधारा को फैलाना है. उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी का काम करूंगा और अंतिम पंक्ति तक पार्टी की विचारधारा ले जाने का काम करेंगे. उक्ताशय की बात युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यश घनघोरिया ने पत्रकारों से चर्चा में कही.

यश घनघोरिया ने आगे कहा कि मैं एक कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी का काम करूंगा और अंतिम पंक्ति तक पार्टी की विचारधारा ले जाने का काम करेंगे. आज भारत के हर जगह अराजकता का माहौल बना हुआ है, ऐसे में यूथ की जिम्मेदारी है, इसे ठीक करने की. उन्होंने बताया कि ब्राजील की मॉडल आकर 22 वोट डाल देती है. इससे समझा जा सकता है कि वैचारिक मूल्य से भाजपा देश को किस तरफ ले जा रही है.

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षा नीति पर काम करने और तेजी से उन्हें बढ़ाने का काम किया जाएगा. कोशिश होगी कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से जुड़े. उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए मैं अपने साथी, भाईयों को धन्यवाद देता हू, जिन्होंने मुझे प्रथम लाने का काम किया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. वोटिंग के दौरान यश को सबसे ज्यादा 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले हैं. जबकि भोपाल के अभिषेक परमार 238780 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-