जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन पर मण्डल में यात्री गाडिय़ों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में जबलपुर रेल मंडल के टिकट निरीक्षकों की टीम ने बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध अक्टूबर 2025 माह में टिकट जांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की है.
इस माह मंडल ने कुल 57 हजार अनाधिकृत यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए 3.86 करोड़ रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया है. यह प्रदर्शन न केवल निर्धारित मासिक लक्ष्य (44 हजार मामले एवं 2.64 करोड़ रुपये) से अधिक है, बल्कि पिछले वर्ष के इसी माह के आंकड़ों 38 हजार मामले एवं 2.16 करोड़ रुपये की तुलना में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. इस प्रकार, जबलपुर मंडल ने पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत मामलों में वृद्धि तथा राजस्व में 78.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं मासिक लक्ष्य की तुलना में मामलों में 29 प्रतिशत एवं राजस्व में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो अक्टूबर माह का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर 2025 तक मंडल ने कुल 4.99 लाख मामलों में कार्रवाई करते हुए 36.44 रुपये करोड़ का राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 4.31 लाख मामले एवं 29.74 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. यह मामलों में 15.8 प्रतिशत वृद्धि एवं राजस्व में 22.54 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
गौरतलब है कि मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित 36.40 करोड़ रुपये के संचयी लक्ष्य के विरुद्ध 100.12त्न उपलब्धि प्राप्त की है, जो जबलपुर मंडल के सतत उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं राजस्व वृद्धि का प्रमाण है.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि बिना टिकट यात्रा ना करें. उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो. वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ के समन्वय से जबलपुर मंडल रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्देश्य से ट्रेनों में टिकट चैकिंग अभियान आगे भी चलाये जाते रहेंगे.

