जबलपुर आ रही बस से दो महिलाएं गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर बरामद, यात्रियों के लगेज करती रही चोरी

जबलपुर आ रही बस से दो महिलाएं गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर बरामद, यात्रियों के लगेज करती रही चोरी

प्रेषित समय :16:52:44 PM / Sun, Nov 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर, सिवनी. एमपी के सिवनी में पुलिस ने चलती बस से चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए है. दोनों को पुलिस ने नागपुर से जबलपुर आ रही बस से पकड़ा है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खबर मिली कि जबलपुर से नागपुर जाने वाली मुजाहिद बस में दो संदिग्ध महिलाएं नागपुर का टिकट लेकर बैठी हैं. जिसपरपुलिस ने सिवनी में बस को रोककर यशोदा लोंडे व सुधा गायकवाड़ के बैगों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों महिलाओं के बैग से सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए. पूछताछ में वे जेवरातों से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई और उन्होंने चलती बस में एक महिला के बैग से जेवरात चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने जेवरात जब्त कर लिए हैं.

पुलिस को पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बरगी रोड पर हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है. दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. गिरफ्तार महिला आरोपियों और जब्त किए गए सोने-.चांदी के जेवरात के संबंध में जिले के सभी थानों और आसपास के जिलों को सूचना दे दी गई है. बस में चोरी करने वाली दोनों महिलाओं को पकडऩे में टीआई सतीश तिवारी, एसआई दयाराम शरणागत, एएसआई जयदीप सेंगर, आरक्षक सुधीर डहेरिया व महिला आरक्षक ममता गजभिये की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-