जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के लेखा विभाग में आज सोमवार 10 नवम्बर एक महत्वपूर्ण अवसर पर नवीनीकृत हाल एवं सभा कक्ष का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मनजीत कौर, प्रधान वित्त सलाहकार, पश्चिम मध्य रेलवे के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा की गरिमामयी उपस्थिति रही.
इस अवसर पर श्री आनंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुनील टेलर, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री अरविंद शर्मा, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी, श्री हरकेश मीना, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी सहित मंडल के समस्त शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं लेखा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर ने लेखा विभाग द्वारा किए गए पुनर्निर्माण, आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नया हाल और सभा कक्ष कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ कार्य निष्पादन में नवाचार अपनाने हेतु प्रेरित किया.
मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लेखा विभाग रेलवे के आर्थिक संचालन का आधार स्तंभ है. नवीनीकृत हाल और सभा कक्ष से न केवल कार्यस्थल की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि कर्मचारियों के लिए एक बेहतर और प्रेरक कार्य वातावरण भी उपलब्ध होगा. उन्होंने लेखा विभाग की टीम को इस सफल कार्य हेतु बधाई दी.
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं श्री सुनील टेलर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नवीन स्वरूप विभागीय समन्वय एवं प्रशिक्षण कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने नव-निर्मित हाल एवं सभा कक्ष का अवलोकन किया और उसकी आधुनिक साज-सज्जा, बैठने की सुविधा, तकनीकी उपकरणों एवं प्रस्तुति व्यवस्था की सराहना की.
इस अवसर पर लेखा विभाग द्वारा तैयार किए गए कार्य प्रदर्शन, उपलब्धियों एवं डिजिटल लेखा प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण भी किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन श्री रजनीकांत साहू, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, जबलपुर द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए श्री साहू ने बताया कि लेखा विभाग निरंतर आधुनिक प्रबंधन प्रणालियों को अपनाकर रेलवे के वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता लाने हेतु प्रतिबद्ध है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


