जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर से पकड़ा है. दोनो तस्कर पेट व पैरों में गांजा बांधकर तस्करी करते रहे. पुलिस ने दोनों के कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद किया है.
सिविल लाइन पुलिस को खबर मिली कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर दो युवक रामदयाल प्रजापति व लल्लन यादव संदिग्ध हालत में खड़े है. जिसपर पुलिस पहुंच गई, पुलिस को देखते ही दोनों ने दौड़ लगा दी. पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पेट व पैरों में गांजा के पैकेट बंधे मिले. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा कर जबलपु के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करते रहे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

