सिवनी. एमपी के सीएम मोहन यादव आज सिवनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए के हिसाब से 1857 करोड़ रुपए की 30वीं किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की.
इस राशि में सिवनी जिले की 2 लाख 68 हजार 155 लाड़ली बहनें भी लाभान्वित होंगी. जिन्हें 1500-1500 रुपए प्रति लाभार्थी के मान से भुगतान किया गया. सीएम ने इस मौके पर 560 करोड़ के 114 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. सीएम ने 40 फीट लंबी दुनिया की सबसे लंबी बाघ की प्रतिमा का भी ऑनलाइन लोकार्पण किया. इस मौके पर सिवनी जिले के रहने वाले शिवचंद्रवंशी से सीएम ने पूछा कि जीजाजी आ गए हैं. आप हमारी बहन को जोर से बोलकर डराते तो नहीं हैं. सीएम ने पूछा कि कहीं आप पैसे तो नहीं ले लेते उनसे, इस पर शिव चंद्रवंशी ने कहा कि नहीं, मैं एडवोकेट हूं, स्टेशनरी दुकान भी है.
पत्नी उसमें मदद भी करती है. सीएम ने पूछा कि भाई के लिए कुछ खानेद-पीने के लिए लाए कि नहीं. इस पर एक लाड़ली बहन ने कहा कि सब्जी रोटी लाए हैं. सीएम ने कहा कि साथ खाएंगे. इस मौके पर प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक दिनेश राय मुनमुन, सांसद भारती पारधी सहित जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लाड़ली बहनें, गणमान्य नागरिक व प्रभुत्वजन कार्यक्रम में शिरकत की है. कार्यक्रम स्थल पर महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, वित्त विभाग व जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र हैं.
सीएम बोले, कांग्रेसी कान खोलकर सुन लो-
सीएम ने कहा कि कांग्रेसी सुन लें कान खोलकर कि हमने कहा था कि भाई दूज से 250 रुपए बढ़ाएंगे. कांग्रेसियों कान हो तो सुन लो. हर महीने 1500 रुपए मिलते रहेंगे. सीएम ने कहा कि जिस वंदे मातरम को बोलते-बोलते भगत सिंह ने आजादी पाई. नेहरू जी को ये पसंद नहीं आया. उन्होंने 1936 में इस बात रखा. पूरे देश ने नकार दिया. फिर भी कांग्रेस ने वंदे मातरम तोड़कर छोटा टुकड़ा रखा.
सीएम विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया-
सीएम ने केवलारी विकासखंड के सिद्धघाट पहुंच मार्ग (4ण्43 करोड़ रुपए), मलारा से सिद्धबाबा पहुंच मार्ग (94 लाख रुपए), अतरी खामी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण (;3ण्51 करोड़ रुपए) जैसे कार्य प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त बरघाट, कुरई, केवलारी, छपारा व लखनादौन में एकल नलजल योजनाओं का लोकार्पण और मुंडा जलाशय में बांध एवं नहर का निर्माण कार्य भी शामिल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

