पलपल संवाददाता, भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया है कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है कि योजना बंद हो रही है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि अब हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच लाड़ली बहना योजना की राशि जारी की जाएगी।
इस योजना में लाड़ली बहनों को जो राशि मिलती रही है वह मिलती रहेगी। इस महीने 16 अप्रैल को यह राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंडला जिले में होने वाले कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा युवा, महिला और गरीबों के हित में मिशन बनाकर काम करने का फैसला करने के बाद मोहन यादव सरकार ने आज किसानों की आय बढ़ाने के लिए अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी है। इस मिशन के माध्यम से किसानों को सम्पन्न बनाने का काम किया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अन्नदाता की आय बढ़ाने के साथ वे खेती के साथ और भी व्यवसाय कर सके इसके लिए सरकार ने पॉलिसी बनाई है। जलवायु के अनुकूल किसान खेती का काम करें। जैविक विविधता के अनुसार परम्परागत कृषि ज्ञान का संरक्षण करने का काम किया जाएगा। पोषण और खाद सुरक्षा तय करने का काम होगा। कृषि से संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से इसके लिए काम होगा। उच्चस्तरीय कमेटी बनी है। सभी विभागों के मंत्री अधिकारी रहेंगे और इस कमेटी की अध्यक्षता सीएम करेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में और जिला स्तर पर भी एक कमेटी का गठन किया जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा है कि गौशालाओं को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। इसके लिए आहारए डॉक्टर्सए पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था भी सरकार करेगी।
MP : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना, 10 से 15 तारीख के बीच आएगा रुपया..!
प्रेषित समय :20:26:00 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर