बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के पूरे प्रदेश में व्यापक इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के पूरे प्रदेश में व्यापक इंतजाम

प्रेषित समय :20:05:26 PM / Thu, Nov 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना. बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने के बाद सभी राजनीतिक दलों से लेकर पूरे देश की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है. लेकिन अब वह घड़ी आ गई है जब मतगणना में कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं.इस बीच निर्वाचन आयोग ने आज बृहस्पतिवार को कहा कि  कल शुक्रवार यानी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिहार प्रदेश में 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) द्वारा मतगणना की जाएगी.

इस संबंध में चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ के साथ 4,372 मतगणना टेबल स्थापित की गई हैं. उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट भी मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी. इसके बाद सुबह 8.30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी. चुनाव आयोग के एक हालिया निर्देश के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम मतगणना के अंतिम दौर से पहले पूरी की जानी है.

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव  की मतगणना 14 नवंबर को होनी है और इसके लिए पूरे राज्य में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.इस बार  संपन्न हुए चुनाव दो चरणों  में हुए और दोनों ही चरणों में रिकॉर्ड संख्या में वोट पड़े.243 सीटों के नतीजों को लेकर राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है और सभी दल, उम्मीदवार पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
 इस बीच कल मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होगी. बिहार की राजधानी पटना सहित  प्रदेश के सभी 38 जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कई स्तरों पर बढ़ाई गई है. अधिकारियों ने हॉल, गेट, कंट्रोल रूम और बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया है.

चुनाव आयोग के अधिकारी ने जिलाधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों की समीक्षा की है.इस संबंध में चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम की गिनती शुरू की जाएगी. बिहार विधानसभा में अपनी सरकार बनाने के लिए 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. यह नतीजे तय करेंगे कि क्या नीतीश कुमार और एनडीए फिर से सत्ता में लौटेंगे या तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन सरकार बनाएगा. जबकि करीब एक वर्ष चर्चा में आये प्रशांत किशोर की जन सुराज कुछ नये गुल खिलायेगा यह तो कल के मतगणना के बाद पता चल पायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-