इंदौर. मध्यप्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन 2022 का नतीजा घोषित हो गया. इसमें इंदौर की भामिनी राठी एमपी में टॉपर रहीं. उन्होंने रिटर्न व इंटरव्यू में 450 में से 291.83 नंबर हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर हरप्रीत कौर परिहार रहीं. उन्होंने 281.83 नंबर हासिल किए. तीसरे नंबर पर रिया मंधानिया रही, जिन्होंने 281.50 नंबर प्राप्त किए हैं.
बताया जाता है कि इंदौर की भामिनी पूर्व में एमपी हाई कोर्ट इंदौर बेंच में वकालत कर चुकी हैं. वर्तमान रायपुर में सिविल जज के पद पर पदस्थ हैं. उनकी स्कूली शिक्षा इंदौर से हुई और लॉ की डिग्री भी देवी अहिल्या विवि से हासिल की. वे हमेशा पढ़ाई में टॉपर रहीं. पिता बस ऑपरेटर हैं, परिवार में दोनों भाई आकाश व विकास राठी इंदौर में लॉयर हैं. ताऊजी बीडी राठौर भी सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज हैं. इस पद के लिए 191 पद थे.
इनमें 41 जनरल कैटेगरी, 5 ओबीसी में, 1 एससी में सिलेक्ट हुए हैं. कृतिक बघेल ओबीसी कैटेगरी के टॉपर रहे. उन्होंने 247.50 अंक मिले. एससी कैटेगरी में लवनिश जगधाने टॉपर रहे. उन्होंने 242.50 नंबर हासिल किए. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इंदौर में बीए-एलएलबी की छात्रा प्राची अग्रवाल के तीन विषयों के अंक अंतिम परिणाम में शामिल नहीं किए गए. जिससे उसका कुल प्रतिशत 70 प्रतिशत के न्यूनतम मानदंड से कम रह गया. इस कारण वह सिविल जज (मुख्य परीक्षा) में शामिल होने से वंचित रह गई. मामले में विवि ने हाईकोर्ट का भी आदेश नहीं माना.

