बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन

प्रेषित समय :14:05:10 PM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. वे देश की सबसे बुजुर्ग जीवित अभिनेत्री थीं. पिछले कुछ समय से वे उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. परिवार के करीबी सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'कामिनी कौशल का परिवार बहुत निजी जीवन जीता है और इस समय उन्हें गोपनीयता की जरूरत है.

कामिनी कौशल ने अपने लंबे करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वे स्वर्ण युग की चमकती सितारा थीं. उनका फिल्मी सफर साल 1946 में शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म नीचा नगर थी. यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में पाल्म डी ओर (गोल्डन पाम) जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी. इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं.
उनकी प्रमुख फिल्मों में शहीद, नदिया के पार, शबनम, अरज़ू और बिरज बहू शामिल हैं. बिरज बहू के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा दो भाई, जिद्दी, परास, नमूना, झांजर, आबरू, बड़े सरकार, जेलर, नाइट क्लब और गोदान जैसी फिल्में दर्शकों के दिलों में बसी हैं.

कामिनी कौशल का असली नाम उमा कश्यप था. उनका जन्म 16 जनवरी 1927 को लाहौर में हुआ था. वे पढ़ी-लिखी और संस्कारी परिवार से थीं. उन्होंने अंग्रेजी में एमए किया था. शादी के बाद भी उन्होंने अभिनय जारी रखा. उनके पति बीएस सैनी जल्दी चल बसे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वे दो बेटों की मां बनीं और फिल्मों में सक्रिय रहीं. उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि कई फिल्मों के लिए कहानी और संवाद भी लिखे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-