एमपी: मंडला में चलते ट्रक का टायर फटा, लगी आग के बाद हुए धमाके से फैली दहशत, रोड यातायात रहा बाधित

एमपी: मंडला में चलते ट्रक का टायर फटा, लगी आग के बाद हुए धमाके से फैली दहशत, रोड यातायात रहा बाधित

प्रेषित समय :19:24:30 PM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मंडला. एमपी के मंडला से छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे 30के अंजनिया बाईपास पर आज शुक्रवार सुबह तड़के रायपुर से राजस्थान जा रहा जीआई तार के बंडल से लदा एक ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 6711 में अचानक आग लग गई और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक के टायर और डीजल टैंक फटने की तेज आवाज से अंजनिया के रिहायशी इलाकों तक साफ सुनाई दीं. इस घटना के कारण नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.

जानकारी अनुसार शुक्रवार तड़के एक ट्रक मंडला के अंजनिया बाईपास से गुजर रहा था, इसी दौरान अचानक उसके गुल्लक (ड्रॉप एक्सल) टायर फट गया, टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर दूर जाकर रुका और उसमें तुरंत आग लग गई. ट्रक में जीआई तार के बंडल लदे होने के कारण आग ने तेजी से पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा.घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से दमकल वाहन को रवाना किया गया.जिसे घटना स्थल तक पहुंचने में लगभग 40 मिनट लगे.

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान चौकी अंजनिया पुलिस मौके पर मौजूद रहीं और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की. ट्रक में आग लगने के कारण नेशनल हाईवे पर जबलपुर और रायपुर दोनों दिशाओं से आने वाले ट्रक, फोर-व्हीलर सहित अन्य छोटे वाहन जाम में फंस गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-