सुरक्षा एजेंसियों की दिल्ली ब्लास्ट में बड़ी कार्रवाई, कश्मीर में आईईडी से उड़ाया डॉ. उमर का घर

सुरक्षा एजेंसियों की  दिल्ली ब्लास्ट में बड़ी कार्रवाई, कश्मीर में आईईडी से उड़ाया डॉ. उमर का घर

प्रेषित समय :14:50:56 PM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के मामले में सुरक्षा एजेंसियां कड़ी कार्रवाई  कर रही हैं. इस बीच कार धमाके को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के घर को सुरक्षा एजेंसियों ने आईईडी लगाकर उड़ा दिया. बता दें कि डॉ. उमर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था. इसी घर को सुरक्षा एजेंसियों ने ध्वस्त कर दिया. सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए अंजाम दिया है.

 दिल्ली धमाके को लेकर अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने कई बड़े खुलासे किए गए हैं. धमाके के तार जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र तक जुड़े हुए हैं. इस मामले में धमाके से जुड़ी दो कारों को गुरुवार को बरामद कर लिया गया. इनमें से एक कार को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से जब्त किया गया. पुलिस के मुताबिक, यह कार डॉ. शाहीन सईद के नाम पर रजिस्टर्ड है. जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को ही व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के मामले में गिरफ्तार कर लिया था.


अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी अन्य गाडिय़ों की भी जांच

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को अल-फलाह यूनिवर्सिटी में संदिग्ध मारुति ब्रेजा कार को बरामद किया गया. जिसकी जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच कर रही है. इस संदिग्ध कार  के मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर गाड़ी की तलाशी ली गई. इसके साथ ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी अन्य गाडिय़ों की भी जांच की है. इसके साथ ही गाडिय़ों के मालिकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

हरियाणा के नूंह में सुरक्षा एजेंसियों ने की छापेमारी

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को हरियाणा के नूंह में भी सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी की गई. इस दौरान एजेंसियों ने पिनांगवा से खाद और बीज बेचने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. एजेंसियों को शक है कि आरोपियों ने इसी दुकान से भारी मात्रा में हृक्क्य खाद खरीदी थी. इसके साथ ही जांच टीम ने बुधवार को फरीदाबाद के खंडावली गांव में इस टेरर मॉड्यूल की दूसरी लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को भी बरामद कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-