रीवा. मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए हवाई कनेक्टिविटी के मोर्चे पर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब रीवा से प्रदेश के आर्थिक केंद्र इंदौर तक सीधी हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की यह नई सेवा आगामी 22 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे दोनों प्रमुख शहरों के बीच आवागमन का समय काफी कम हो जाएगा.
रीवा में एयरपोर्ट शुरू होने और दिल्ली के लिए 72-सीटर विमान सेवा सफलतापूर्वक संचालित होने के बाद यह विंध्य वासियों के लिए दूसरी बड़ी हवाई सौगात है. बताया गया है कि यह सुविधा उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के अथक प्रयासों से क्षेत्र को मिल पाई है, जो लगातार हवाई संपर्क के विस्तार के लिए प्रयत्नशील रहे हैं.
इंडिगो द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यह नई उड़ान सप्ताह में निर्धारित दिनों पर संचालित की जाएगी. यात्रा का पूरा विवरण इस प्रकार है:
इंदौर से रीवा 6ई 7363 सुबह 11:30 बजे (इंदौर) 7 दोपहर 1:15 बजे (रीवा)
रीवा से इंदौर 6ई 7364 दोपहर 1:35 बजे (रीवा) 7 दोपहर 3:25 बजे (इंदौर)
इस सीधी कनेक्टिविटी से विंध्य क्षेत्र के लाखों लोगों को अत्यधिक लाभ होगा. रीवा के साथ-साथ सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज और पन्ना जैसे आसपास के जिलों के निवासियों को अब इंदौर तक की अपनी यात्रा कम समय में पूरी करने में सुविधा मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सीधी उड़ान विंध्य और मालवा क्षेत्रों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को नई गति देगी. वहीं, शिक्षा और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह कनेक्टिविटी मील का पत्थर साबित होगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा.

