सर्द हवाओं से एमपी में कंपकंपी, जबलपुर सहित 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, इन शहरों का पारा 10 डिसे से नीचे

सर्द हवाओं से एमपी में कंपकंपी, जबलपुर सहित 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, इन शहरों का पारा 10 डिसे से नीचे

प्रेषित समय :15:17:15 PM / Sat, Nov 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्य प्रदेश में  उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में दिन और रात दोनों ही समय के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 13 शहरों में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. भोपाल में रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जबलपुर समेत 17 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, प्रदेश में अधिकतम तापमान औसत से नीचे चल रहा है. हालांकि दक्षिण-पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में औसत के करीब बना हुआ है. जबकि दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में न्यूनतम तापमान औसत से माइनस 5 से माइनस 7 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है. पूर्वी मध्य प्रदेश में भी उमरिया, जबलपुर समेत अन्य शहरों न्यूनतम तापमान भी औसत से काफी नीचे है. जिससे कोल्ड वेव चल रही है. शनिवार को भी 17 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी दी गई है.

दो दिन बाद मिलेगी ठंड से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी मौसम साफ बना हुआ है. सुबह के समय धूप निकल रही है. जिससे दिन का तापमान सामान्य के करीब रहता है. जबकि शाम को रिडिएट होकर रात और शाम को तापमान काफी नीचे चला जाता है. प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं आने वाले दिनों में इनके पूर्वी होने की संभावना है. इसके बाद दिन और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक कोल्ड वेव की चेतावनी दी है. 17 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.

राजगढ़ रहा सबसे ठंडा, नर्मदापुरम सबसे गर्म

बीती रात प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया. यहां पारा माइनस 1.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में दिन का सबसे अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश का मौसम साफ बना हुआ है, कहीं भी बादल नहीं हैं. ऐसे में अगले 7 दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-