कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया की पहली पारी 189 पर सिमटी, दर्ज की 30 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 2 आउट

कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया की पहली पारी 189 पर सिमटी, दर्ज की 30 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 2 आउट

प्रेषित समय :15:13:18 PM / Sat, Nov 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज यानि 15 नवंबर को मुकाबला का दूसरा दिन है.  भारत की पूरी टीम 189 रन पर ऑल आउट हो गई, उसने 30 रनों की बढ़त ली है.दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है.

उल्लेखनीय है कि पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 27 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए थे.

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर मैदान पर उतर चुके थे. टीम इंडिया दूसरे दिन बड़ी लीड हासिल करने के इरादे से उतरी थी. लेकिन 189 के स्कोर पर 9 विकेट गंवाने के चलते सिर्फ 30 रन की लीड ही हासिल कर पाई. शुभमन गिल चोटिल होने के चलते रिटायर-हर्ट हुए और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-