साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में किया बड़ा उलटफेर, भारत को 30 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में किया बड़ा उलटफेर, भारत को 30 रनों से हराया

प्रेषित समय :15:10:37 PM / Sun, Nov 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट में बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को 30 रनों से धूल चटाई. साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का टारगेट रखा था, मगर इस स्कोर के सामने पूरी भारतीय टीम 93 रनों पर ही ढेर हो गई.

कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से दूसरी पारी में भी बैटिंग करने नहीं आए. वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 31 रनों की पारी जरूर खेली, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के लिए जीत के हीरो साइमन हार्मर रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट चटकाए.

बता दें, साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 30 रनों की बढ़त हासिल करते हुए 189 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 पर सिमटी थी. टेंबा बावुमा ने 55 रनों की शानदार पारी खेली थी. दो मैच की इस सीरीज में अब साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-