श्री गौड़ विप्र सेवा समिति का शपथ ग्रहण, धर्म, ज्ञान, ध्यान, कर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संदेश दे

श्री गौड़ विप्र सेवा समिति का शपथ ग्रहण, धर्म, ज्ञान, ध्यान, कर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संदेश दे

प्रेषित समय :21:01:34 PM / Sun, Nov 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर (व्हाट्सएप- 8875863494).
श्री गौड़ विप्र सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह बड़के बालाजी में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष/ कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रीयता के प्रेरक अरुण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश के ब्राह्मण प्रतिनिधियों के अग्रणी नेता व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रमुख प्रदेश महामंत्री पंडित मधुसूदन शर्मा के अति विशिष्ठ आतिथ्य तथा विप्र समाज के अग्रणी नेता पंडित सुरेश मिश्रा के आतिथ्य मैं संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने संभागियों से आवाहन किया कि वे समाज प्रतिनिधियों तथा युवा वर्ग को धर्म, ज्ञान, ध्यान, कर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संदेश दे ताकि वे हमारी समृद्ध परंपराओं एवं विरासत को आत्मसात कर कर उसके अनुरूप अपने कार्य व्यवहार का निर्धारण कर सके. 

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान युग में तकनीकी सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ लेकिन हमारी समृद्ध विरासत हमारी जीवन शैली की प्रेरक है जिसके अनुरूप आचरण ही हमारे व्यक्तित्व को पूर्णता प्रदान कर सकता है.

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने श्री गौड़ विप्र सेवा समिति के अध्यक्ष गोपालजी बगरूवाले, महामंत्री रामप्रसाद एवं कोषाध्यक्ष गोपालजी बोराज सहित विभिन्न पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. 

ध्यान रहे, समिति विप्रवरों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में अनवरत कार्यरत है और विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करती है. इस मौके पर समाज के भामाशाहों ने समाजजनों के लिए प्रस्तावित नवनिर्माण को लेकर सहयोग की घोषणा की. राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा ने एक लाख के मार्बल का सहयोग देने की घोषणा की.

* स्नेह मिलन समारोह संपन्न - 

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जयपुर महानगर महिला प्रकोष्ठ की प्रतिनिधियों का स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें महानगर की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन की एकजुटता और संगठन शक्ति का परिचय दिया. यह जानकारी महानगर महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी संतोष शर्मा ने दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-