जबलपुर. माइलेज (किलोमीटर भत्ते) की दर में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर देश भर के रनिंग स्टाफ ने आज 17 नवम्बर सोमवार को आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के आवाहन पर भारतीय रेल की सभी लॉबी में जोरदार प्रदर्शन किया. इसी क्रम में जबलपुर सहित रेल मंडल के तमाम क्रू लाबी में रनिंग स्टाफ ने डबलूसीआरईयू के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया.
डबलूसीआरईयू के जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ते की दर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने पर सभी भत्तों की दरों को 01.01,2024 से 25 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है, लेकिन रनिंग स्टाफ जिसने लोको इंस्पेक्टर, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर शामिल है, उनको मिलने वाले माइलेज यानी किलोमीटर भत्ते की दर को अभी तक नहीं बढ़ाया गया है, जिससे देशभर के रनिंग स्टाफ में रोष व्याप्त है।
जबलपुर लॉबी में हुए रनिंग स्टाफ के इस विशाल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व और संचालन का. बीएन शुक्ला, रोमेश मिश्रा ने किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान का. सुशांत नील शुक्ला सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



