जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) जबलपुर मंडल की महिला विंग द्वारा रेलवे स्टेडियम में नवरात्रि के पर्व पर रंगारंग गरबा महोत्सव का शुभारंभ 24 सितम्बर बुधवार से किया गया. इस मौके पर सैकड़ों रेल कर्मचारी अपने-अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित होकर देवी आराधना के पर्व पर धूमधाम से शामिल हुए, गरबा-डांडिया का आनंद उठाया.
उल्लेखनीय है कि डबलूसीआरईयू के गरबा महोत्सव का इंतजार हर साल रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को रहता है. इसका कारण यहां का स्वस्थ व सुरक्षित माहौल में कार्यक्रम का आयोजन. जो यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ आयोजित कराते हैं.
यूनियन के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस जबर्दस्त उत्साह प्रतिभागियों में रहा. रंग बिरंगी पोशाक में गरबा करती युवतियां, युवक व बच्चे कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते रहे. शानदार स्टेप्स, ड्रेस, नृत्य के लिए प्रतिभागियों को यूनियन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. आज आयोजन के द्वितीय दिवस 25 सितम्बर शुक्रवार को भी रेलवे स्टेडियम में सायं 7 बजे से कार्यक्रम आयोजित है. समस्त रेल कर्मचारियों, उनके परिजनों से उपस्थिति की अपील यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

