नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां जादू-टोने का डर दिखाकर एक ढोंगी बाबा ने पिछले 14 सालों तक एक महिला का यौन शोषण किया. आरोप है कि वह महिला को धमकाता था कि अगर उसने यौन संबंध बनाने से इंकार किया तो उसके परिवार में किसी की मौत हो जाएगी. महिला कई साल तक इसी डर में जीती रही और आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पीडि़त महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी उस पर काला जादू का डर दिखाकर मानसिक दबाव बनाता था. वह कहता था कि वह श्मशान में पूजा करता है और उसके पास एक किताब है जिसमें महिला के पति और बच्चों के नाम लिखे हैं. अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो इनमें से किसी एक की बलि चढ़ जाएगी. इसी अंधविश्वास और धमकी का फायदा उठाकर वह सालों तक उसका यौन उत्पीडऩ करता रहा.
इतना ही नहीं आरोपी ढोंगी बाबा ने वर्ष 2010 से अब तक पीडि़ता के परिवार से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी भी की. इस मामले में नासिक के इंदिरानगर थाने में आरोपी गणेश जगताप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वह नासिक के निफाड तालुका के धारणगाव का रहने वाला है. पुलिस ने शिकायत के अधर पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें रेप, काला जादू और आर्थिक अपराध से जुड़ी धाराएं लगाई हैं.
इस बीच, शिकायत दर्ज होते ही आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. इस घटना के सामने आने के बाद यह आशंका भी जताई जा रही है कि अन्य पीडि़त महिलाएं भी आगे आ सकती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



