भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने दूसरे युवक के प्यार व शादी के झांसे में आकर लिंग परिवर्तन कराया. इसके बाद दोनों साथ में रहे, लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बने युवक ने जब शादी के लिए प्रेमी से कहा तो उसने इंकार कर दिया. युवक द्वारा धोखा दिए जाने से व्यथित होकर थाना पहुंचा और शिकायत की है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो युवकों की करीब दस साल पहले नर्मदापुरम में मुलाकात हुई जो जल्द ही दोस्ती में बदल गई. धीरे धीरे प्यार में बदल गई. यहां तक कि दोनों के बीच लम्बे समय तक समलैंगिक संबंध रहे. ओबेदुल्लागंज रायसेन निवासी युवक ने उसपर लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने का दबाव डाला था. युवक ने सर्जरी कराते हुए लिंग परिवर्तन करा लिया और वह लड़की बन गया. इसके बाद दोनों के बीच लम्बे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित होते रहे.
लिंग परिवर्तन कराए युवक ने जब शादी करने के लिए कहा तो शादी करने से इनकार कर दिया. युवक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर पीडि़ता ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की शिकायत की, जिसपर पुलिस ने बलात्कार-शारीरिक शोषण सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में ने जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए नर्मदापुरम पुलिस को ट्रांसफर कर दी है. आरोपी युवक वहीं का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि पीडि़ता और आरोपी दोनों लगभग 25 वर्ष के हैं. करीब 10 साल पहले दोनों की मुलाकात नर्मदापुरम में हुई थी और फिर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई.
आरोपी युवक वशीकरण व तंत्र-मंत्र करता है-
पीडि़ता भोपाल के ओबेदुल्लागंज का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पीडि़ता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी युवक वशीकरण और तंत्र मंत्र भी करता है. उसने इसी का इस्तेमाल कर उसका शारीरिक शोषण किया, लिंग परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. शिकायतकर्ता ने इंदौर के एक अस्पताल में सर्जरी कराकर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और लड़की बन गया.
सर्जरी के कुछ माह बाद किनारा करना शुरु कर दिया-
उन्होंने बताया कि पीडि़ता की चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें उसके लिंग परिवर्तन की पुष्टि हुई है. पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि सर्जरी के कुछ महीनों बाद ही आरोपी युवक ने धीरे-धीरे उससे किनारा करना शुरू कर दिया और फिर शादी से भी इनकार कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-