जबलपुर. एमपी में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के लिए नए आदेश जारी किए हैं.
यह आदेश 19 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा. इसके तहत जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. जारी निर्देशानुसार नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 9.00 बजे या उसके बाद शुरू होंगी.
वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ की जाएंगी. हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी. अब तक जबलपुर के अलावा छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल, इंदौर व सागर जिलों में भी शैक्षणिक संस्थानों के समय में परिवर्तन किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

