सिवनी हवालाकांड, जबलपुर से एक पुलिस आरक्षक और हवाला कारोबारी को एसआईटी ने हिरासत में लिया..!

सिवनी हवालाकांड, जबलपुर से एक पुलिस आरक्षक और हवाला कारोबारी को एसआईटी ने हिरासत में लिया..!

प्रेषित समय :16:00:58 PM / Tue, Nov 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. सिवनी हवालाकांड में एसआईटी ने जबलपुर से एक पुलिस आरक्षक प्रमोद सोनी व हवाला कारोबारी को हिरासत में लिया है. जिन्हे पूछताछ के लिए एसआईटी सिवनी लेकर गई है. एसआईटी द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस विभाग में ही चर्चाओं का माहौल है.

खबर है कि सिवनी हवाला मामले में जांच कर रही एसआईटी को पता चला कि जबलपुर के एक पुलिस आरक्षक प्रमोद सोनी की भूमिका भी संदिग्ध है. जिसका लोकेशन देने में कहीं न कहीं हाथ है,जिसपर सिवनी से जबलपुर पहुंची एसआईटी ने आरक्षक प्रमोद सोनी  को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए सिवनी ले गई है. खबर यह भी है कि मामले में जबलपुर के हवाला कारोबारी पंचू को भी एसआईटी पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है. हालांकि अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है.

गौरतलब है कि सिवनी हवालाकांड में सीएसपी पूजा पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है. इसके बाद एसआईटी जैसे जैसे अपनी जांच आगे बढ़ रही है नए नए नाम सामने आ रहे है. इसके पहले जबलपुर में सीएसपी रह चुके पंकज मिश्रा भी हवाला कांड की जांच के दायरे में पहले ही आ चुके है. इसके बाद जबलपुर के पुलिस कर्मी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे भी पूछताछ के लिए एसआईटी सिवनी लेकर गई है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में यदि कोई तथ्य सामने आएगे तो आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-