नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 26 मंत्रियों ने भी संभाली जिम्मेदारी

नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 26 मंत्रियों ने भी संभाली जिम्मेदारी

प्रेषित समय :15:19:37 PM / Thu, Nov 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को भव्य समारोह के बीच नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में देश के कई राज्यों—हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, उत्तर प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान—के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. मंच पर चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी और जेपी नड्डा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जिसका दृश्य चर्चा का विषय बना.

समारोह के दौरान सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जबकि विजय कुमार सिन्हा भी बतौर डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण करेंगे. कुल 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें मुख्यमंत्री सहित जदयू के 8, भाजपा के 14, लोजपा (आर) के 2 तथा रालोमो और हम के 1-1 मंत्री शामिल हैं.

गांधी मैदान में आयोजित शपथ समारोह सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से अत्यंत भव्य और सुव्यवस्थित रहा, जहां बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-