बिहार चुनाव : नीतीश कुमार की बल्ले बल्ले, कांग्रेस-राजद के उड़े होश, फिर बनेगी एनडीए सरकार

बिहार चुनाव : नीतीश कुमार की बल्ले बल्ले, कांग्रेस-राजद के उड़े होश, फिर बनेगी एनडीए सरकार

प्रेषित समय :11:23:32 AM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. दोपहर 12 बजे तक बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों से तस्वीर साफ हो जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 243 सीटों पर मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझान में एनडीए 181 सीटों पर और महागठबंधन 59 सीटों पर आगे चल रहा है. इस हिसाब से नीतीश कुमार की बल्ले बल्ले हो गई है तो आरजेडी की हालत खस्ता दिख रही है. 

रुझानों में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत दिख रहा है. जिसमें जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार पहले राउंड की गिनती के बाद, अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज किसी भी सीट पर इस वक्त आगे नहीं है. वहीं निर्दलीय समेत अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राघोपुर से तेजस्वी तो महुआ से तेजप्रताप आगे चल रहे हैं.

राजग 171 और महागठबंधन 55 सीट पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की आज जारी मतगणना में पूर्वाह्न साढ़े दस बजे तक जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार 171 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी 55 सीटों पर आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 72, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 75 , लोक जनशक्ति पार्टी (रामिवलास) 18, हिंदुस्तानी आवाम मोचा (हम) पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के एक उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

वहीं, महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 41, कांग्रेस, 07, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) पांच और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तरह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मस्लिमीन (एआईएमआईएम) के दो, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार अपने निकटतम उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-