गुना. एमपी के गुना जिले में आरोन मार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए. इसमें से दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. मृतकों के नाम आकाश चौरसिया, नमोनारायण मीणा और मनीष बताए गए हैं. वहीं योगेश कारोलिया, पारस करोलिया, सूरज जाटव, अजय शाक्य हादसे में घायल हो गए. इनमें से योगेश और पारस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि कार के पर परखच्चे उड़ गए, ट्रक भी मौके पर पलट गया. दुर्घटना ग्राम भिलेरा के पास हुई. मनीष पुत्र सुशील चंद्र निवासी ग्राम पेंची चांचौड़ा की यह कार थी. मनीष के पिता सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पशुपालन विभाग चांचौड़ा हैं. मनीष खुद बीएससी वेटरनरी डिप्लोमा होल्डर था. सभी दोस्त कॉलेज के बताए गए हैं. जो आरोन में रहने वाले दो दोस्तों के पास मिलने गए थे और साथ में गुना लौट रहे थे. मनीष को उनके पैतृक गांव इटावा में ले जाया जाएगा. अन्य मृतक और घायलों की स्वजन भी गुना आ रहे हैं. मनीष के पिता ने बताया कि रात में मनीष को दोस्तों के साथ जाने से काफी मना किया था, 22 तारीख को मनीष की शादी की पहली सालगिरह भी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

