शिक्षा विभाग का बाबू ले रहा था 1500 रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

शिक्षा विभाग का बाबू ले रहा था 1500 रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :17:47:25 PM / Thu, Nov 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. बालाघाट से स्थानांतरित होकर जबलपुर आए शिक्षक का वेतन और वेतन वृद्धि लगाने के एवज में 1500 की रिश्वत लेने वाले बाबू शशिकांत मिश्रा को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जबलपुर के सामने आज लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया है. लोकायुक्त ने बाबू के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है.

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि  नन्हे सिंह धुर्वे एक शाला एक परिसर पिपरिया जबलपुर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है. जिनका ट्रांसफर जून 2025 में बालाघाट से जबलपुर हुआ था. ट्रांसफर के उपरांत आवेदक का वेतन एवं वेतन वृद्धि नहीं लगी थी.

आवेदक वेतन तथा वेतन वृद्धि लगाने के लिए बीईओ कार्यालय जबलपुर में आरोपी शशि कांत मिश्रा सहायक ग्रेड 2 से मिला. आरोपी ने वेतन  एवं वेतन वृद्धि लगाने के लिए रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के समक्ष की थी. शिकायत सत्यापन उपरांत आज आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. लोकायुक्त दल में राहुल गजभिए, बृजमोहन सिंह नरवरिया, निरीक्षक जितेंद्र यादव थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-