जबलपुर में पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, बांधवगढ़, कान्हा, मैहर, अमरकंटक, चित्रकूट का सफर कम समय में तय होगा, भेड़ाघाट से हुई शुरूआत

जबलपुर में पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, बांधवगढ़, कान्हा, मैहर, अमरकंटक, चित्रकूट का सफर कम समय में तय होगा, भेड़ाघाट से हुई शुरूआत

प्रेषित समय :14:55:17 PM / Thu, Nov 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सुबह 11.20 बजे इस सेवा का शुभारंभ किया. अब जबलपुर से कान्हा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, धार्मिक स्थल मैहर, चित्रकूट व अमरकंटक पहुंचना आसार होगा. यह सेवा सप्ताह में पांच दिन रहेगी. केंद्रीय विमानन मंत्रालय और मप्र पर्यटन बोर्ड की देखरेख में फ्लाई ओला कंपनी इसका संचालन करेगी.

इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि महाकौशल टूरिस्ट हब है, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. हवाई सेवा के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिल गई है. बहुत ऐसे पर्यटक आते हैंए जो कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर घूमना चाहते हैंए लेकिन सड़क मार्ग से यह मुमकिन न था. पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा ने इस समस्या को खत्म कर दिया है. इससे जहां कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्थानों तक पहुंचना आसान हो गया हैए वहीं रोजगार भी बढ़ेगा.

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि भेड़ाघाट के पास हेलीकॉप्टर का बेस बनाया है. जहां से पर्यटकों को उनके पसंद के पर्यटन स्थल ले जाया जाएगा. इस सेवा के लिए अलग-अलग दूरी के हिसाब से किराया तय किया गया है. जबलपुर से सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को पर्यटक उड़ान भर सकेंगे. सभी पर्यटन स्थलों में कंपनी ने हैलीकॉप्टर की सफल लैडिंग के लिए बेस बनाया है. पर्यटकों को पर्यटन स्थल के आसपास उतारने की व्यवस्था है. पर्यटक कंपनी के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी ले सकते हैं.

पर्यटकों को मिलेगा एंड टू एंड अनुभव-

पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की सबसे बड़ी विशेषता इसका एंड टू एंड  अनुभव है. आपकी यात्रा आपके घर के दरवाजे से शुरू होती है. एक आरामदायक टैक्सी आपको हेलीपैड तक ले जाएगी. उड़ान के बाद आपके ठहरने के लिए होटल, मंदिरों में दर्शन, भ्रमण के लिए गाइड व जंगल सफारी तक, सब कुछ पहले से ही आपके लिए व्यवस्थित होगा. आपको केवल हर पल का आनंद लेना है. यात्रा के सुखद समापन पर सुरक्षित वापस घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी होगी.

ये होगा किराया-

-जबलपुर-बांधवगढ़ 3750 रुपए
-बांधवगढ़-कान्हा. 2500 रुपए
-कान्हा-बांधवगढ़ 2500 रुपए
जबलपुर-अमरकंटक 5000 रुपए
-मैहर-चित्रकूट. 2500 रुपए
-मैहर-जबलपुर. 5000 रुपए

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-