रेल न्यूज: पमरे के एनकेजे में एनआई कार्य के चलते कटनी-चिरमिरी, बिलासपुर-कटनी सहित कई ट्रेनें रद्द

रेल न्यूज: पमरे के एनकेजे में एनआई कार्य के चलते कटनी-चिरमिरी, बिलासपुर-कटनी सहित कई ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :17:53:42 PM / Thu, Nov 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के अंतर्गत थर्ड लाइन कनेक्टिंग का कार्य प्रगति पर है. जिसके अन्तर्गत  विभिन्न तकनीकी कार्यो हेतु प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

निरस्त ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

1- गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी अनारक्षित मेमू ट्रेन दिनाँक 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक (कुल 07 ट्रिप) निरस्त रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी अनारक्षित मेमू ट्रेन 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर 25 तक (कुल 07 ट्रिप) निरस्त रहेगी.

आंशिक निरस्त ट्रेने (प्रारम्भिक स्टेशन से)

3- गाडी संख्या 68747 बिलासपुर-कटनी अनारक्षित मेमू ट्रेन दिनांक 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर 25 तक (कुल 06 ट्रिप) उमरिया तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा उमरिया-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
4- गाडी संख्या 68748 कटनी-बिलासपुर अनारक्षित मेमू ट्रेन दिनांक 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर 25 तक (कुल 06 ट्रिप) कटनी के स्थान पर उमरिया से प्रस्थान करेगी. अर्थात् यह रेलसेवा कटनी-उमरिया के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
5- गाडी संख्या 61603 कटनी-बरगवां अनारक्षित मेमू ट्रेन दिनांक 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर 25 तक (कुल 06 ट्रिप) कटनी के स्थान पर कटंगी खुर्द से प्रस्थान करेगी. अर्थात् यह रेलसेवा कटनी-कटंगी खुर्द के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
6- गाडी संख्या 61604 बरगवां-कटनी अनारक्षित मेमू ट्रेन दिनांक 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर 25 तक (कुल 06 ट्रिप) कटंगी खुर्द तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा कटंगी खुर्द-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व गाडिय़ों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in  अथवा NTES मोबाइल ऐप का उपयोग करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-