पिपरिया. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर 100 साल से अधिक पुराने अंग्रेजों के जमाने के फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को तोडऩे का काम शुरू हो गया है. पुल के सेट हटाए जा चुके हैं और नट-बोल्ट खोलने का काम जारी है. मौके पर एक बड़ी क्रेन भी पहुंच गई है. ब्लॉक मिलने पर यह काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा.
इंजीनियरों ने बताया कि ब्रिज के नट-बोल्ट खोलकर इसे क्रेन की मदद से हटाया जाएगा. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे से आवश्यक ब्लॉक लिया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इटारसी छोर पर बना फुट ब्रिज पहले से ही चालू है. पुराने ब्रिज को पूरी तरह हटाने के बाद नए ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा. इस नए ब्रिज में एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
100 साल पहले हुआ था निर्माण
यह पुल अंग्रेजों के शासनकाल में पिपरिया शहर के लिए बनाया गया था. इसे विशेष रूप से पचमढ़ी आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के साथ तैयार किया गया था. रेलवे रिकॉर्ड के अनुसार, इसका निर्माण लगभग 1925 में हुआ था, जिससे यह अब लगभग सौ साल पुराना हो चुका है. स्थानीय लोग इसे डगडगा पुल के नाम से जानते थे. इस ऐतिहासिक पुल के टूटने पर कुछ पुराने लोगों ने दुख व्यक्त किया है, लेकिन नए आधुनिक पुल के निर्माण की संभावना को लेकर संतोष भी जताया गया है. यह पुल इतवारा बाजार, पचमढ़ी रोड और मंगलवारा बाजार से हजारों लोगों के दैनिक आवाजाही का एक प्रमुख साधन था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



