डीजे की धुन पर निकली बंदर की शवयात्रा, बैंड बाजा के बीच आयोजित तेरहवीं भोज में 5 हजार लोग शामिल

डीजे की धुन पर निकली बंदर की शवयात्रा, बैंड बाजा के बीच आयोजित तेरहवीं भोज में 5 हजार लोग शामिल

प्रेषित समय :16:47:28 PM / Thu, Nov 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राजगढ़. एमपी के राजगढ़ में एक बंदर की मौत की चर्चा इस समय जोरों पर है. उसकी मृत्यु के बाद जहां डीजे बजाकर शव यात्रा निकाली गई और पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, वहीं बाद बैंड-बाजे के साथ मृत्यु भोज किया गया. खिलचीपुर के दरावरी गांव में इस भोज के आयोजन में करीब 35 किलोमीटर तक दूर गांव से लोग शामिल हुए और करीब 5 हजार लोगों ने खाना खाया. यह बंदर की मौत से दुखी ग्रामीणों ने चंदा कर इस मृत्यु भोज का आयोजन किया. इसके लिए ग्रामीणों ने आसपास के करीब सैकड़ों गांव सहित अपने रिश्तेदारों को फोन पर निमंत्रण देकर इस आयोजन में बुलाया था .

बंदर का अंतिम संस्कार भी डीजे की धुन के साथ अंतिम यात्रा निकालकर किया गया था. ग्यारहवें दिन सोमवार को गांव के पटेल बिरम सिंह सोंधिया खुद पांच पंचों के साथ अस्थियां लेकर उज्जैन गए और विधि विधान से बंदर की अस्थियों को शिप्रा में विसर्जित किया गया. पटेल ने बंदर के लिए अपनी दाढ़ी भी बनवाकर परिवार के सदस्य की तरह ग्यारहवीं का कार्यक्रम संपन्न किया. ग्रामीणों का मानना है कि बंदर हनुमानजी का ही रूप हैं.

ग्रामीणों ने चंदा करके मृत्यु भोज कराया. इस आयोजन के लिए 35 ्यरू दूर तक के गांवों में निमंत्रण दिया. गांव के बाहर खुले परिसर में मृत्यु भोज का आयोजन किया गया. जहां खाने में नुक्ती, सेव, पूड़ी और कढ़ी बनी. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने खाना खाया. इस दौरान जहां भोजन चल रहा था, वहां बैंड बाजे बुलवाए गए थे, जिस पर हनुमान जी के भजन चल रहे थे.
हरि सिंह दिलावरी ने बताया कि 7 नवंबर को बंदर की मौत हो गई थी. बंदर सुबह जंगल की ओर से गांव में आ गया था. वह उछल-कूद कर रहा था . तभी वह गांव के बाहर से निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और घायल होकर नीचे गिर पड़ा. गांव वालों ने उसे भोजन पानी दिया . लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया .

बैंड-बाजे के साथ निकाली गई थी अंतिम यात्रा

8 नवंबर को पूरा गांव मंदिर के पास इक_ा हुआ. यहां बंदर के लिए डोल बनाकर अर्थी सजाई गई. इसके बाद अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई. आगे डीजे चला, वहीं पीछे गांव के लोग अंतिम यात्रा को पूरे गांव से होते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे. जहां शान्ति धाम में विधि-विधान से बंदर का अंतिम संस्कार किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-