नई दिल्ली. थाईलैंड में आयोजित हो रही मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता इन दिनों लगातार सुर्खय़िों और विवादों में बनी हुई है. पहले तीन जजों के इस्तीफे ने आयोजन को सवालों के घेरे में ला दिया था, और अब एक और चिंताजनक हादसा सामने आया है.
ईवनिंग गाउन सेगमेंट के दौरान मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी चलते-चलते अचानक अपना संतुलन खो बैठीं और स्टेज पर गिर पड़ीं. हादसा इतना गंभीर लगा कि उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया. सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि रैंप-वॉक के दौरान गैब्रिएल अचानक गिर जाती हैं, जिसके बाद दर्शकों और आयोजन टीम में हड़कंप मच जाता है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें तुरंत पाओलो रंगसिट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गई.
डॉक्टरों ने कहा—कोई जानलेवा चोट नहीं
19 नवंबर को मिस यूनिवर्स जमैका संगठन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपडेट साझा करते हुए बताया कि गैब्रिएल हेनरी को फिलहाल स्थिर अवस्था में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर्स के अनुसार, किसी भी तरह की गंभीर या जानलेवा चोट नहीं पाई गई है. पूरी तरह स्वस्थ घोषित होने से पहले उन्हें कुछ और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. यह खबर सुनकर उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने राहत की सांस ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

