जबलपुर: रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शक्तिपुंज एक्सप्रेस थी अवैध वेंडर्स के निशाने पर, 6 पकड़ाए

जबलपुर: रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शक्तिपुंज एक्सप्रेस थी अवैध वेंडर्स के निशाने पर, 6 पकड़ाए

प्रेषित समय :15:48:30 PM / Fri, Nov 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस अवैध वेंडर्स के निशाने पर थी. यह खुलासा रेल मंडल के टिकट चेकिंग स्टॉफ ने किया है. आरपीएफ और कमर्शियल विभाग ने संयुक्त रूप से ट्रे्न में छापा मारा था, जहां आईकार्ड में छेड़छाड़ की गई थी और वे ट्रे्न में सामग्री बेच रहे थे.

रेल मंडल के मुताबिक शक्तिपुंज एक्सप्रेस में कटनी से जबलपुर तक सघन चैकिंग की गई थी, जिसमें अवैध रूप से खाद्यान्न बेच रहे सचिन पटेल रीवा, सोहनलाल सोनभद्र, रामू सिंह भदौरिया भिंड, सुरेन्द्र कुमार सोनभद्र, अवधेश सिंह भिंड, अमन कुमार जैसवाल सोनभद्र को पकड़ा है.

रेलवे की संयुक्त टीम ने पाया कि ट्रेन साइड वेंडिंग में इन वेंडर्स के पास परिचय पत्रों की तिथि में छेड़छाड़ की गई थी और उसकी वैद्यता तिथि बढ़ा दी गई थी.टीम में आरपीएफ के उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सुमित यादव, प्रवीण उपाध्याय, पंकज सिंह तथा वाणिज्य विभाग से जितेन्द्र जैन, ज्योतिर्मय दास एवं धीरज अग्रवाल शामिल थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-