जबलपुर.एमपी के कटनी जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद अनिल कुमार की आज जबलपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अनिल कुमार को कुछ दिन पहले ही गांव में एक पागल कुत्ते ने काटा था, तीन पहले तबियत बिगडऩे के कारण जबलपुर के जिला अस्पताल भेजा गया था.
खबर है कि बड़वारा निवासी अनिल कुमार का करीब दो माह पहले गांव में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. जिसके चलते अनिल ने लोगों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. 6 नवंबर को बड़वारा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से अनिल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था. जेल में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते जेल प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया.
जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जहां पर आज अनिल कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. अनिल की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे गांव में ही पागल कुत्ते ने काट लिया था. कुछ दिनों तक उसने यह बात किसी को नहीं बताई. बाद में इलाज शुरू हुआ दो इंजेक्शन ही लग पाए थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कुछ दिन तो वह ठीक रहा बाद में जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि गांव में ही दो पक्षों में मारपीट के मामले में उसे पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

