नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां निकाह के महज सात दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करा दी. परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में हुए इस जघन्य अपराध ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और हत्या में शामिल एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली गई है.
एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि बेदीपुर निवासी अनीस (27) का निकाह 13 नवंबर को गोण्डा जिले के बैयनमवा निवासी रुकसाना से हुआ था. जांच में खुलासा हुआ कि रुकसाना का ननिहाल बस्ती के गौर क्षेत्र स्थित महुआडाबर गांव में है और निकाह से पहले उसका प्रेम-प्रसंग वहीं रहने वाले रिंकू कन्नौजिया से था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों ने रुकसाना का निकाह अनीस से तय कर दिया. निकाह के बाद से ही रुकसाना और अनीस के बीच लगातार झगड़े होने लगे, जिससे रिंकू और रुकसाना ने मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
प्रेमी बिहार से खरीदकर लाया तमंचा
पुलिस के अनुसार रिंकू हत्या के लिए बिहार से 315 बोर का तमंचा खरीदकर लाया. 19 नवंबर को रुकसाना बहाना बनाकर ससुराल से मायके चली आई, ताकि रिंकू और उसका साथ देने वाला नाबालिग वारदात को अंजाम दे सकें. 20 नवंबर को दोनों बाइक से बेदीपुर पहुंचे और रात में अनीस को रास्ता पूछने के बहाने घर से करीब 150 मीटर दूर ले गए तथा कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे.
पुलिस ने खोला हत्या का राज
मुंबई की एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाला अनीस उस रात घर के पास टहल रहा था. गंभीर स्थिति में उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था. जांच में जब प्रेम संबंध और साजिश की पुष्टि हो गई, तो पुलिस ने दबिश देकर रिंकू, रुकसाना और बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया.



