जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर कार्य को गति देने के लिए नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने देर रात तक फील्ड में निरीक्षण किया. उनके साथ अपर आयुक्त से लेकर सेनेटरी इंस्पेक्टर तक की पूरी टीम सक्रिय रही.
आयुक्त अहिरवार ने देर रात 2 बजे तक विभिन्न संभागों का दौरा किया. उन्होंने बीएलओ से कार्य की स्थिति और एसआईआर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. एक ही रात में चार संभागों का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लक्ष्य को समय सीमा में पूरा किया जाए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम मरावी, पंकज मिश्रा, अपर आयुक्त देवेंद्र चौहान, मनोज श्रीवास्तव, तहसीलदार संदीप जायसवाल सहित सभी संभागीय अधिकारी और स्वच्छता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

