CRPF के महिला दल की स्पेशल ट्रेन से गोलियों से भरी दो मैगजीन चोरी, कटनी में घटना से हड़कम्प

CRPF के महिला दल की स्पेशल ट्रेन से गोलियों से भरी दो मैगजीन चोरी, कटनी में घटना से हड़कम्प

प्रेषित समय :11:51:10 AM / Sun, Nov 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही सीआरपीएफ महिला बटालियन की स्पेशल ट्रेन से दो लोडेड मैगजीन चोरी होने का मामला सामने आया. घटना पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी स्टेशन के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे हुई. स्पेशल ट्रेन उस वक्त आउटर में कटनी-लमतरा और आधारकाप सेक्शन के बीच खड़ी थी.
सूचना मिलते ही जीआरपी और सिटी पुलिस सक्रिय हुई और आधारकाप लाइन के पास झाडिय़ों में सर्चिंग की. तलाशी में दोनों मैगजीन तो मिल गईं, लेकिन उनमें भरी करीब 40 गोलियां गायब थीं. यह मैगजीन बटालियन-ई240 की दो महिला कर्मियों की राइफल से संबंधित थीं. सीआरपीएफ दल काचीगुड़ा (हैदराबाद) की ओर लौट रहा था. दल की सदस्य अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

GRP का यह है कहना

जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-