वाराणासी से जबलपुर आ रहा हेलिकॉप्टर रास्ते में खराब, पायलट ने कटनी के स्कूल मैदान में सुरक्षित उतारा, सेल्फी लेने उमड़े ग्रामीण

वाराणासी से जबलपुर आ रहा हेलिकॉप्टर रास्ते में खराब

प्रेषित समय :15:04:00 PM / Sun, Nov 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. यूपी के वाराणासी से जबलपुर आ रहा एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान अचानक खराब हो गया. डिस्प्ले पर रेड सिग्नल आते ही पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. कटनी जिले के सलैया गांव के स्कूल मैदान में हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया गया. इधरए गांव में हेलिकॉप्टर उतरने की खबर फैलते ही लोग फोटो और सेल्फी लेने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं.

बताया गया है कि बनारस से जबलपुर के लिए उड़ान भर रहे एक 5-सीटर प्राइवेट हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. उड़ान के बीच पायलट को डिस्प्ले पर रेड सिग्नल दिखने लगे और हेलिकॉप्टर में हल्का वाइब्रेशन महसूस हुआ. स्थिति को समझते हुए पायलट सिमरन सिंह ने तुरंत बैंगलोर स्थित कंपनी मुख्यालय और कंट्रोल रूम से संपर्क किया. इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद पायलट ने कटनी जिले के सलैया-सिहोरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान को सुरक्षित जगह मानकर लैंडिंग कर दी.

हेलिकॉप्टर के उतरते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर बरही और बरगी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हेलिकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया. हेलिकॉप्टर अभी पुलिस की निगरानी में है. यह हेलिकॉप्टर बैंगलोर की एक फ्लाइंग कंपनी संजय घोणावत समूह का बताया जा रहा है, जो जबलपुर और गोंदिया में विमानन सेवाएं चलाती है. आमतौर पर यह हेलिकॉप्टर जनप्रतिनिधियों और वीआईपी यात्रियों के लिए उपयोग में आता है. आज दिल्ली से इंजीनियरों की टीम सलैया पहुंची और हेलिकॉप्टर की खराबी को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि तकनीकी खराबी किस वजह से आई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-