जबलपुर. राइट टाउन स्थित मानस भवन में आज कुशवाहा जन जागृति एवं विकास समिति तथा सम्राट अशोक क्रांति सेना द्वारा आयोजित सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक जन चेतना महासम्मेलन उस समय अफरातफरी मच गई. जब अचानक कुछ युवक कार्यक्रम स्थल में घुस आए और मंच पर पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हंगामा कर दिया.
घटना के बाद सभागार में हड़कंप मच गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सीधे मंच की ओर बढ़े और मंच पर रखी पुस्तकों एवं साहित्य से भरे बुक स्टॉल पर हमला कर दिया. उन्होंने किताबें फाड़ दीं और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की. बताया जाता है कि युवकों द्वारा की गई टिप्पणियों से उपस्थित लोग भड़क गए और स्थल पर मौजूद कुछ व्यक्तियों ने उनकी पिटाई कर दी. सुरक्षा व्यवस्था बिगडऩे से कुछ देर के लिए अफरादृतफरी का माहौल बन गया.
विधायक लखन घनघोरिया ने लगाए गम्भीर आरोप-
घटना के बाद कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में युवकों का इस तरह कार्यक्रम में घुसना यह दर्शाता है कि घटना पूर्व नियोजित हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब हंगामा कर रहे युवकों को रोकना चाहिए था. तब पुलिस अधिकारी यह जांच करते रहे कि बुक स्टॉल लगाने की अनुमति है या नहीं! यह बेहद गंभीर लापरवाही है.
टाली जा सकती थी घटना-
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा घेरा मजबूत होता तो घटना टाली जा सकती थी. आयोजकों ने भी आरोप लगाया कि सुरक्षा व्यवस्था कमजोर थी और प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त जांच नहीं की गई. फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है. आयोजकों ने मांग की है कि मामले की गहन जांच की जाए तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

