नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टल गई है. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना के हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने के बाद शादी को स्थगित करने का फैसला लिया गया. स्मृति के मैनेजर ने बताया कि जैसे ही उनके पिता को हार्ट अटैक के इन लक्षणों का पता चला, एक एंबुलेंस को शादी स्थल पर भेजा गया और स्मृति के पिता को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
इस मेडिकल इमरजेंसी के कारण शादी की रस्मों को रोकना पड़ा और स्मृति ने अपने पिता की अनुपस्थिति में शादी की रस्में जारी रखने से इनकार कर दिया. अब यह जानकारी सामने आई है कि स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पलाश मुच्छल को वायरल संक्रमण और एसिडिटी बढऩे की वजह से निजी अस्पताल ले जाया गया. उनकी स्थिति ठीक है. इलाज के बाद पलाश अब अस्पताल से होटल के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं स्मृति मंधाना के परिवार के डॉ. नमन शाह ने कहा कि उनकी (स्मृति के पिता) स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जा रही है. अगर श्रीनिवास मंधाना की तबियत में सुधार होता है, तो उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



