अयोध्या. प्रधानमंत्री मोदी का आज अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी और उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण किया. इससे पहले राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहली बार रामदरबार में पूजा की और आरती उतारी. इसके बाद रामलला के दर्शन किए. पीएम रामलला के लिए वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे. उन्होंने सप्त मंदिर में भी पूजी की.
ये सात मंदिर महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह और माता शबरी को समर्पित हैं. सप्त मंदिर भगवान राम के जीवन में महत्वपूर्ण रहे इन गुरुओं, भक्तों और सहयोगियों को दर्शाते हैं. इन्हें मंदिर परिसर में स्थान देना उनके स्थायी महत्व और सम्मान को दर्शाता है.
बता देें कि राम मंदिर के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया यह ध्वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है. इसे गुजरात के अहमदाबाद के एक विशेषज्ञ ने बनाया है. दो से तीन किलोग्राम वजन वाला यह ध्वज ज़्यादा ऊंचाई और हवाओं में भी सुरक्षित रहने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह आयोजन अयोध्या में चल रहे सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक और महत्वपूर्ण चरण है. नेताओं ने कहा है कि यह ध्वज केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सभ्यता और समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों का भी प्रतीक है. इससे पहले अयोध्या आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर की ओर रवाना हुए और उनके आगमन पर एक शानदार रोड शो किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



